
IPL 2021: David Warner का पीछा नहीं छोड़ रहा कष्ट, पहले छिनी कप्तानी अब आ सकती है ये नौबत
Zee News
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी से हटा दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की खराब फॉर्म जारी है. हैदराबाद की टीम को छह मुकाबलों में से महज 1 मैच जीतने में कामयाब रही है और उसे पांच बार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे से आईपीएल अंक तालिका में हैदराबाद सबसे नीचे है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया है. Announcement सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के के बाकी बचे मैचों के लिए टीम की कप्तानी अब डेविड वॉर्नर (David Warner) नहीं करेंगे. टीम की कमान अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को सौंपी गई है. — SunRisers Hyderabad (@SunRisers)More Related News