IPL 2021: David Warner और Michael Slater के बीच Maldives के Bar में हुई हाथापाई! दोनों खिलाड़ियों ने तोड़ी चुप्पी
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर जाने के लिए मालदीव में इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच डेविड वॉर्नर और माइकल स्लेटर के बीच हाथापाई की खबरें सामने आई हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के कहर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) स्थगित हो गया. जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर निकल गए. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी भी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में एंट्री से बैन हटने तक सभी खिलाड़ी मालदीव में रुके हुए हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मालदीव में रुके हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बस घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. भारत से निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेटर्स और दूसरे स्टाफ मालदीव के ताज कोरल रिसोर्ट में ही ठहरे हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि मालदीव के बार में डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर में हाथापाई हुई है. दरअसल रिपोर्ट की माने तो दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. ये खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद कई सवाल उठे. अब इन दोनों खिलाड़ियों ने चुप्पी तोड़ी है.More Related News