
IPL 2021 CSK vs RR: MS Dhoni ने रचा इतिहास, Chennai Super Kings के लिए 200वें मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड
Zee News
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) उस मुकाम को हासिल किया जहां अब कोई भी नहीं पहुंच पाया है.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 12वां मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए बेहद खास है. 'येलो आर्मी' (Yellow Army) के कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया. A match made in heaven have won the toss and they will bowl first against at The Wankhede. एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से बतौर कप्तान अपने 200वें मैच में उतरे. वो किसी एक आईपीएल टीम के लिए बतौर कप्तान 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इस टीम के लिए ये माही का 201वां मैच है. चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) में उन्होंने एक मैच सुरेश रैना (Suresh Raina) की कप्तानी में खेला है. MS Dhoni is all set to Captain for the 200th time. Follow the game here -More Related News