![IPL 2021 CSK vs PBKS: KL Rahul ने जताया अफसोस, 'हमें 150 से 160 रन बनने चाहिए थे'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/17/807398-kl-rahul-ipl.jpg)
IPL 2021 CSK vs PBKS: KL Rahul ने जताया अफसोस, 'हमें 150 से 160 रन बनने चाहिए थे'
Zee News
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बेहद खराब बल्लेबाजी की जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. पंजाब की हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि गलती कहां हुई है.
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 8वां मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की 'येलो आर्मी' (Yellow Army) ने बाजी मार ली है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों की नाकामी साफ नजर आई, सिर्फ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही चेन्नई को टक्कर देने में कामयाब रहे है, उन्होंने 47 रन की पारी खेली. इस करारी हार को लेकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘हमारे पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है, क्योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही 5 विकेट गंवा दे तो फिर बच ही क्या जाता है. चेन्नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, मुझे जडेजा ने रन आउट कर दिया. इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी. यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे.’More Related News