IPL 2021 CSK vs MI Live Score: चेन्नई और मुंबई के बीच होगी कड़ी टक्कर, थोड़ी देर में होगा टॉस
ABP News
CSK vs MI Live: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण की शुरुआत आज यूएई में चेन्नई और मुंबई के मैच के साथ हो रही है. यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
CSK vs MI Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें रविवार को आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण का आगाज करेंगी. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर विजयी अभियान के साथ टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत करना चाहेंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस अपना जलवा बिखेरना चाहेगी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके भी दमदार शुरुआत करने के लिए बेताब है. चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ी इस चरण में नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी यह टीम सितारों से सजी हुई है.
CSK vs MI Head to Head (चेन्नई और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े)चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं तो सिर्फ 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है.