IPL 2021: CSK को बड़ा झटका, बॉलिंग कोच Lakshmipathy Balaji और CEO Kasi Viswanathan को हुआ Corona
Zee News
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम ने एहतियातन ग्राउंड में प्रैक्टिस पर रोक लगा दी है. दूसरी तरफ डीडीसीए (DDCA) कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से परेशान है. इनके 5 ग्राउंड स्टाफ संक्रमित हो चुके है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) से कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सदस्यों पर हमला बोला है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan), बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathi Balaji) और एक बस क्लीनर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी जो भी सदस्य अभी दिल्ली में हैं वो नेगेटिव हैं. 3 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों का सोमवार सुबह दोबारा टेस्ट किया गया, लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं दिखा. इन संक्रमित सदस्यों को बायो बबल (Bio Bubble) के बाहर 10 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. फिर 2 नेगेटिव टेस्ट के बाद ही ये लोग टीम के साथ जुड़ पाएंगे.More Related News