IPL 2021: CSK के फैंस के लिए बड़ी खबर, धोनी की टीम में शामिल हुए Jason Behrendorff
Zee News
IPL 2021: आईपीएल (IPL 14) के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में एक बड़ा देखने को मिला है. चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 14) के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में एक बड़ा देखने को मिला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसकी जगह अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) अपने करियर में दूसरी बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे. इससे पहले 2019 में भी वो मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7 और वनडे क्रिकेट में 16 विकेट लिए है. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.More Related News