
IPL 2021: CSK के इस खिलाड़ी से बार-बार होता है MS Dhoni का झगड़ा, हर साल इस बात पर होती बहस!
Zee News
IPL 2021: CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उनकी टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिनसे उनकी बहस होती रहती है. आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले गए आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हरा दिया. सीएसके ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस को भी मात दी. लेकिन इस मैच में एक घटना ने सबका ध्यान खींच लिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे फेज के पहले मुकाबले में सीएसके ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. लेकिन इस मैच की दूसरी पारी के दौरान मुंबई के बल्लेबाज सौरव तिवारी ने एक शॉट खेला जिसको पकड़ने के लिए धोनी भागे. तभी उस कैच को लेने की कोशिश कर रहे धोनी की राह में ड्वेन ब्रावो भी आ गए. जिसकी वजह से वो कैच धोनी के हाथों से फिसल गया और वो गुस्से में ब्रावो पर चिल्ला पड़े. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.