
IPL 2021: Chris Morris पर बुरी तरह भड़के ये दिग्गज, कहा- 16 करोड़ लायक उनमें कुछ भी नहीं
Zee News
IPL 2021: राजस्थान (RR) के 16.25 करोड़ के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) बुरी तरह से गुस्सा हो गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) को 10 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में राजस्थान के 16.25 करोड़ के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) बुरी तरह से गुस्सा हो गए हैं. मॉरिस (Chris Morris) के खराब प्रदर्शन के बाद अब केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) उनसे बुरी तरह नाराज दिखे हैं. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा, 'मॉरिस साउथ अफ्रीका की टीम के ही पहले पसंद नहीं है, ऐसे में उनसे सब कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहे हैं. उनके बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं. मेरे हिसाब से वो ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनमें ऐसा कुछ भी खास नहीं है. वो सिर्फ दो ही मैचों में अच्छा खेल सकते हैं. आगे के मैचों में फिर उनका प्रदर्शन खराब रहेगा.'More Related News