
IPL 2021: Chennai की Low Scoring Pitch पर भड़के Ben Stokes
Zee News
चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) ने 23 अप्रैल तक 9 आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैचों की मेजबानी की और सिर्फ 2 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से ज्यादा का स्कोर बना पाई.
लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई (Chennai) के चेपक स्टेडियम (Chepauk Stadium) की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए. उन्होंने वहां की खराब होती पिच पर चिंता जताई. उनके मुताबिक लो स्कोरिंग मैच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का मजा किरकिरा कर सकते हैं. Hope the wickets don’t get worse as the gets deeper into the tournament..160/170 minimum not scraping to 130/140 cause the wickets are trash.. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने की वजह से इंग्लैंड (England) लौट गए हैं. उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है. — Ben Stokes (@benstokes38)More Related News