![IPL 2021 Auction: मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति का किया खुलासा, बोले- योजनायें बन चुकी है](https://c.ndtvimg.com/2020-11/vk5tt38o_mohammad-kaif-ricky-ponting-delhi-capitals-bcciipl_650x400_01_November_20.jpg)
IPL 2021 Auction: मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति का किया खुलासा, बोले- योजनायें बन चुकी है
NDTV India
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि उनकी टीम गुरूवार को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र (IPL 2021) से पहले उचित ‘बैंच स्ट्रेंथ’ बनाना चाहेगी.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि उनकी टीम गुरूवार को होने वाली ‘मिनी' नीलामी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र (IPL 2021) से पहले उचित ‘बैंच स्ट्रेंथ' बनाना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले चरण में उप विजेता रही थी और इस साल अच्छी ‘बैंच स्ट्रेंथ' से और बेहतर करना चाहेगी जिसके कारण पिछले सत्र में टूर्नामेंट के अंत में उसे परेशानी का सामना करना पड़ा था. कैफ ने कहा, ‘‘हमने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है इसलिये हम उन स्थानों को भरने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि नीलामी में अड़ियल नहीं होना अहम होगा.More Related News