
IPL 2021: Andre Russell ने रचा इतिहास, IPL में ये बड़ा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने
Zee News
IPL 2021 के 5वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के खिलाफ केकेआर के ऑलरांउडर आंद्रे रसल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 5वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई के खिलाफ केकेआर के ऑलरांउडर आंद्रे रसल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रसल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके. रसल ने ये कारनामा सिर्फ 12 गेंद यानि की 2 ओवरों में ही कर दिया. इसी के साथ रसल आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सिर्फ दो ओवर में 5 विकेट लिए हों. इतना ही नहीं मुंबई के खिलाफ ये लगातार दो मैचों में दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने 5 विकेट झटके हों. रसल से पहले आरसीबी के हर्षल पटेल ने भी 27 रन देकर मुंबई के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.More Related News