
IPL 2021: AB de Villiers का बड़ा खुलासा, इस बात के लिए उनके ऊपर बुरी तरह गुस्सा हो गए थे Glenn Maxwell
Zee News
IPL 2021: एबी डिविलियर्स ने मैक्सवेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. केकेआर के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को उनके ऊपर गुस्सा आ गया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 10वें मैच में आरसीबी ने केकेआर (RCB vs KKR) को 38 रनें से मात दी. इस मैच के स्टार एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और ग्लेन मेक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे. डिविलियर्स और मैक्सवेल ने शानदार हाफ-सेंचुरी मार कर आरसीबी (RCB) को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. इसी बीच डिविलियर्स ने मैक्सवेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. Chahal chats up with 'Mr. 360' ABD is back on mic duties as he interviews on his *-run blitz, his partnership with & more. - By केकेआर के खिलाफ मैक्सवेल के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करने वाले डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि एक समय थके हुए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उनके ऊपर गुस्सा आ गया था. उन्होंने मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बातचीत करते हुए कहा 'जब मैं क्रीज पर आया, तो मुझे एहसास हुआ कि ग्लेन मैक्सवेल बहुत थके हुए थे. उन्होंने मुझे कहा कि वह ज्यादा नहीं दौड़ना चाहते. मैंने आते ही दो और तीन रन दौड़कर शुरूआत की. तो वह एक समय पर मुझ पर बहुत गुस्सा हुए.' Watch the full interviewMore Related News