IPL 2021: 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians इस साल क्यों हुई फेल? कप्तान रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा
Zee News
IPL 2021 में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम अंतिम चार तक भी नहीं पहुंच पाई. इस पर अब मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी बात कही है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और केकेआर की टीम पहुंची है, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम अंतिम चार तक भी नहीं पहुंच पाई. अब मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी बात कही है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 42 रन की जीत के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद कहा कि उनकी टीम दूसरे चरण में सामूहिक रूप से विफल रही. मुंबई के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी.