![IPL 2021: 41 की उम्र में Chris Gayle ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, आज तक कोई भी नहीं कर सका ऐसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/804617-gayle.jpg)
IPL 2021: 41 की उम्र में Chris Gayle ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, आज तक कोई भी नहीं कर सका ऐसा
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे का सामना कर रही हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 221 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इस मैच में पंजाब के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस मैच में 40 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के भी लगाए. गेल इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में 350 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल के इतिहास में गेल से ज्यादा छक्के किसी भी खिलाड़ी के नहीं हैं.More Related News