
IPL 2021: 40 की उम्र में Harbhajan Singh की जबरदस्त Dedication, Impress हुए Dinesh Karthik
Zee News
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से साल 1998 में टेस्ट डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने 23वें पशेवर सीजन में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. करियर के इस स्टेज में भी भज्जी का उत्साह कम नहीं हुआ है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) शुरू होने अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे टीमें खिताब पर कब्जा करने की जमकर तैयारियां कर रही हैं. 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी पिछले सीजन की बुरी यादों को भुलाकर नई शुरुआत करने को बेकरार हैं. हरभजन की जबरदस्त Dedication 40 साल की उम्र में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के उत्साह से केकेआर (KKR) टीम के उपकप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी इम्प्रेस हैं. उनका मानना है कि करियर के इस मोड़ पर सीनियर ऑफ स्पिनर की डेडिकेशन और इंट्रेस्ट उनके शख्सियत को बयान कर रही है.More Related News