
IPL 2021: 3D परफॉर्मन्स के बाद चमके Jadeja, वायरल हुआ Dhoni का ये 8 साल पुराना ट्वीट
Zee News
IPL 2021: रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया.
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 69 रनों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया. God realised RAJNI sir is getting old so he created sir ravindra jadeja DRS 1000000% true वायरल हुआ धोनी का 8 साल पुराना ट्वीट — Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) — Janani Ravichandran (@jananiRchandran) — தலைவர்_வெறியன் (@ThalaivarVeriy8) — Hannu Msdian (@ItzMeHannu)More Related News