
IPL 2021: 37 गेंदों में शतक जड़ने वाले इस तूफानी बल्लेबाज को Virat Kohli क्यों नहीं दे रहे मौका?
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के जरिए एक यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल डेब्यू को इंतजार है. ये वही खिलाड़ी है जिसने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम ने 12 में से 8 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल (Points Table) के टॉप-3 में जगह बनाई है. बैंगलोर फ्रेंचाइजी की इस कामयाबी में एक ऐसा खिलाड़ी शरीक नहीं हो पाया, जिसने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. in 37 balls! Bold Diaries: RCB’s Practice Match
हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की जिसे आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL 2021 Auction) में आरसीबी (RCB) ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें मौजूदा सीजन में एक बार भी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. Sensational stuff this is from Mohammed Azharuddeen. AB de Villiers scores a century, KS Bharat scores 95 as batsmen make merry in the practice match between Devdutt’s 11 and Harshal’s 11.