
IPL 2021: 3 साल पहले Harshal Patel का हुआ था अपमान, अब धांसू वापसी करके बदला सब
Zee News
IPL 2021: RCB के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पटेल ने कहा कि 2018 ऑक्शन के बाद उन्होंने काफी अपमानित महसूस किया था.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 2 विकेट से मात दी. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) उनके लिए स्टार साबित हुए. पटेल ने अपने जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. हर्षल ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए. हर्षल ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्डस को अपने नाम किया. हर्षल को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में 20 लाख रुपये में शामिल किया था. लेकिन उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला.More Related News