
IPL 2021: 17 गेंदों पर Ishan Kishan ने बनाए सिर्फ 6 रन, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 17 गेंद खेलकर सिर्फ 6 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 17वें मैच में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में एक बार फिर से मुंबई की टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई. मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इस सीजन में अब तक फ्लॉप ही रहे हैं. ईशान की खराब बल्लेबाजी के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. Ishan Kishan in every inning of this IPL : Rohit Sharma after seeing Ishan Kishan's batting : Ishan kishan Copied Thala Style It's Punjab vs Mumbai tonight. Are you ready with your favorite comments? Share them with us using & win big! *Ishan Kishan's performance in IPL" ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं गया है और वो आज के मैच में भी कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. ईशान इस मैच में 17 गेंद खेलकर सिर्फ 6 रन बना पाए. उन्हें इस मैच में रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. ईशान के इस खराब प्रदर्शन के बाद लोगों ने तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. — நட்ராஜ் RCB(@NaTaraJ_21) — தோனியின் பட்டறை(@Dhoni_workshop) — Housing.com (@Housing) During 2020 During 2021More Related News