
IPL 2021: हैदराबाद की मिस्ट्री गर्ल Kavya Maran के चेहरे की हंसी लौटी, मुस्कुराहट देख दीवाने हुए फैंस
Zee News
पंजाब किंग्स (PBKG) को 9 विकेट से मात देकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2021 की पहली जीत दर्ज की है. जिसके बाद टीम की सीईओ काव्या मारन (Kavya Maran) बेहद खुश नजर आईं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (PBKG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. लगातार तीन मुकाबलों में हारने के बाद हैदराबाद ने पहली जीत दर्ज की है. हैदराबाद को चियर करने वाली मिस्ट्री गर्ल काव्या मारन की मुरीद पूरी हो गई है और फैंस बेहद खुश हैं. Finally Smile came On her Face काव्या मारन (Kavya Maran) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ (CEO) हैं. अपनी टीम को लगातार हारता हुए देख काव्या मारन बेहद निराश नजर आती थी और उनके एक्सप्रेशन्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. लेकिन इस बार टीम को जीतता हुआ देख उनकी खुशी देखने लायक थी. फैंस उनके चहरे की मुस्कुराहट देख काफी खुश हैं. — Amit || #TeamKrish (@AmitLipunkumar)More Related News