![IPL 2021 हुआ स्थगित, तो पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर उगला जहर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/818093-ipl-memes.jpg)
IPL 2021 हुआ स्थगित, तो पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर उगला जहर
Zee News
IPL 2021 कोरोना वायरस (Corona Virus) की भेंट चढ़ चुका है. आईपीएल के निलंबन के बाद पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर जहर उगलना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) कोरोना वायरस (Corona Virus) की भेंट चढ़ चुका है. आईपीएल में मंगलवार को दो और खिलाड़ियों के इस महामारी से संक्रमित होने के बाद इस बड़ी लीग को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला लिया गया. आईपीएल के निलंबन के बाद पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर जहर उगलना शुरू कर दिया है. Endians were making mockery of PSL when it was postponed due to Covid-19. What Goes Around... Comes Around They troll PSl but ab in ky sath b aysa hoa Karma सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो सबसे लेटेस्ट केस थे. इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया. — Shehbaz Rana (@shobirana67) — Cricket My Jan (@CHZohaibTarar) — Zain Asif (@Zain_Asif6) — IamZara (@iamzara6)More Related News