IPL 2021: हार से परेशान Rohit Sharma अपने बल्लेबाजों पर भड़के, खुद को भी बताया कसूरवार
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ज्यादातर क्रिकेटर्स का बल्ला खामोश रहा. अब इस टीम की राह मुश्किल हो गई है.
शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैच में शनिवार को हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अगर बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर रन नहीं बनाएंगे तो उनके लिए जीत दर्ज करना मुश्किल होगा. इस हार के बाद मौजूदा चैम्पियन मुंबई की टीम के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने की मुश्किलें बढ़ गई है. उन्हें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बचे हुए दोनों मैचों बेहतर प्रदर्शन करने के साथ दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. फिलहाल ये टीम प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में 7वें नंबर पर खिसक गई है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस टीम की खराब बल्लेबाजी का ठीकरा खुद पर भी फोड़ा जिनका बल्ला इस सीजन में कुछ खास नहीं चल पा रहा है. रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘अगर आपके बल्लेबाज रन नहीं बना पाएंगे, तो मैच जीतना मुश्किल होगा. इस नाकामी को मैं भी निजी तौर पर इसे स्वीकार करता हूं. हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना पा रहे है. यह बहुत निराशाजनक है.’