
IPL 2021: हार के बाद ट्रोल हुए CSK के ये 2 गेंदबाज, ट्विटर पर वायरल हुए ये मजेदार Memes
Zee News
IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी को ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दे दी. कीरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मुंबई ने 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. Rohit's 19th Win Against Dhoni Who made this To CSK bowlers : 118 runs in one picture शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी का उड़ा मजाक — (@itz_expiry45) — Deepankar (@5_IPL_Titles) — #Manish (@HashtagManish) — Savage 2.0 (@Meme_Canteen)More Related News