
IPL 2021: हर्षल पटेल के नाम होगी Purple Cap, Orange Cap के लिए आज राहुल को चैलेंज करेंगे गायकवाड़-डू प्लेसिस
ABP News
IPL 2021 Orange and Purple Cap Race: RCB के हर्षल पटेल ने 32 विकेट के साथ इस साल पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पहले पायदान पर काबिज हैं.
IPL 2021, Orange and Purple Cap Race: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज जहां सबकी निगाहें खिताब जीतने वाली टीम पर होंगी. वहीं कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां भी आज दांव पर होंगी. IPL के बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड भी इनमें शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मीडियम पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 32 विकेट के साथ इस साल पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम कर ली है. वहीं ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में फिलहाल पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पहले पायदान पर काबिज हैं. हालांकि आज होने वाले IPL फाइनल में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो राहुल को टॉप पोजिशन से हटाकर इस रेस में पहला स्थान हासिल कर सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाज हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis).
ये हैं ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 बल्लेबाज