![IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने किया 100 दिग्गजों वाली कमेंट्री टीम का ऐलान, लेकिन यह बड़ा नाम गायब](https://c.ndtvimg.com/2021-03/r2i55acg_sunil-gavaskar-bcci_625x300_06_March_21.jpg)
IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने किया 100 दिग्गजों वाली कमेंट्री टीम का ऐलान, लेकिन यह बड़ा नाम गायब
NDTV India
IPL 2021: गौतम गंभीर ने इस पर कहा कि हालिया सालों में हिंदी कमेंटरी की लोकप्रियता खासी बढ़ी है और मैं एक और आईपीएल सेशन से जुड़कर बहुत ही खुश हूं, जो देश को एक सूत्र में पिरोता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बतौर हिंदी पैनल के सदस्य के रूप में हम नयी बातें शामिल करने की कोशिश करते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस को बांधा जा सके और उनके अनुभव को शामिल किया जा सकते.
शुक्रवार को शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां संस्करण बहुत ही खास होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी तरफ से टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार स्पोर्टस ने करीब डेढ़ महीने चलने वाले टूर्नामेंट के लिए दुनिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटरों को मिलाकर 100 दिग्गजों की टीम बनायी है. इसमें गावस्कर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान से लेकर ब्रायन लारा तक शामिल हैं महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पूर्व कंगारू पेसर ब्रेट ली उन पांच पेनलिस्ट में शामिल हैं, जो विशेषज्ञों के साथ मिलकर चयनित डगआउट की जानकारी देंगे.More Related News