
IPL 2021 से पहले खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगवाने से कर दिया था मना, फिर मच गया बवाल
Zee News
Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI ने IPL 2021 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. अब आईपीएल के थम जाने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आईपीएल में अलग-अलग टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद ये फैसला लिया गया है. अब आईपीएल के थम जाने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है कि, इस बड़ी लीग से पहले खिलाड़ियों ने कोविड वैक्सीन लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी इस महामारी से संक्रमित होते चले गए. टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजियों ने जब अपने खिलाड़ियों से टीका लगवाने की पेशकश की थी तो कई खिलाड़ियों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. जागरुकता की कमी के चलते बाद में खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए.More Related News