
IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
NDTV India
आरसीबी (RCB) को हार जरूर मिली लेकिन कोहली और धोनी (Virat kohli or Dhoni) की बॉन्डिंग देखने को भी मिली, जो मैच का सबसे खुशनुमा पलों में से एक रहा.
IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs RCB) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 35वें मैच में शानदार खेल दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए. पिछले सीजन में सीएसके का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस सीजन में धोनी की टीम ने जबरदस्त कमबैक किया और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे निकल गई. बैंगलोर के खिलाफ जीत में ड्वेन ब्रावो ने कमाल का खेल दिखाया औऱ मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. ब्रावो ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए और आखिरी ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिया, यही कारण कहा कि आरसीबी 20 ओवर में 156 रन की बना सकी. दरअसल आरसीबी को कोहली (Kohli) और देवदत्त ने जबरदस्त शुरूआत दी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के करीब रन बनाएगी लेकिन ब्रावो की करिश्माई गेंदबाजी ने सारा अंतर पैदा किया.