IPL 2021: सीएसके कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने बताया कि पहले मैच में क्या गलत गया
NDTV India
IPL 2021: फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, एंगिडी उपलब्ध नहीं है. वह अगले मैच से पहले टीम से नहीं जुड़ेगा. इसलिए जोश हेजलवुड का उपलब्ध नहीं होना झटका है.’ उन्होंने कहा, ‘एंगिडी जल्द ही पहुंचेगे. बेहरेनडोर्फ बेशक उसके बाद आएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद बताया है कि आखिर कहां गलत गया. फ्लेमिंग ने कहा कि जोश हेजलवुड को गंवाना बड़ा झटका था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन बेहरेनडोर्फ और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी के अगले मैच में भी उपलब्ध नहीं होने से टीम के पास विदेशी तेज गेंदबाजों के विकल्प नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद को फिट रखने के लिए अंतिम लम्हों में टूर्नामेंट से हट गए. बेहरेनडोर्फ को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है, लेकिन वह अब तक नहीं पहुंचे हैं जबकि एंगिडी पाकिस्तान के खिलाफ एकदिनी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला बीच में छोड़कर आने के बाद पृथकवास से गुजर रहे हैं.More Related News