
IPL 2021: सहवाग ने की शाहरुख खान की तारीफ की, बोले- वह पोलार्ड की तरह खेलता है, लगा सकता है शतक
ABP News
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख खान की तारीफ की है. सहवाग ने कहा कि शाहरुख उन्हें युवा किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं. आईपीएल के स्थगित होने से पहले शाहरुख ने अपने हिटिंग कौशल की झलक भी दिखाई है
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख खान की तारीफ की है. सहवाग ने कहा कि शाहरुख उन्हें युवा किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी में शाहरुख 5.25 करोड़ रुपये में चुना था. कोरोना के कारण टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले शाहरुख ने अपने हिटिंग कौशल की झलक भी दिखाई है. आईपीएल 2021 में हालांकि शाहरुखन ने बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन सहवाग का मानना है कि वह बड़ी पारी भी खेल सकता है. सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "वह, हमें एक युवा पोलार्ड की याद दिलाता है, जब वह आईपीएल में आए ते. हर कोई उसके पीछे दौड़ रहा था, क्योंकि वह खड़ा होकर छक्के लगाता थे. शाहरुख में भी वही क्वालिटी है." पिछली गेंद पर क्या हुआ, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़तासहवाग ने आगे कहा " यदि उसे ऊपर के क्रम बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो शाहरुख शतक भी लगा सकता है. वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसे पिछली गेंद पर क्या हुआ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कई बल्लेबाज सोचते हैं, 'ओह, मैं बीट हो गया. जो पिछली गेंद के बारे में नहीं सोचते हैं, उनकी सफलता दर ज्यादा होती है."More Related News