
IPL 2021 सस्पेंड होने पर क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, देखिए शानदार Memes
Zee News
IPL 2021 Suspended: आईपीएल 2021 पर कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने जबरदस्त अटैक किया है. नौबत यहां तक आ गई कि इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए टालना पड़ा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आने लगी. UPDATE: The Indian Premier League Governing Council (IPL GC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) in an emergency meeting has unanimously decided to postpone IPL 2021 season with immediate effect. RCB fans Right Now... Jab Naseeb Hi Ho Khota To Kya Karega Lota... Varun Chakravarthy deserve a statue outside the Eden Garden for saving KKR from finishing last Virat after news : 3 मई को कोरोना वायरस ने आईपीएल के बायो बबल में एंट्री की थी जब केकेआर टीम के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले सोमवार को ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. इसके बाद मंगलवार को खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. Details - — M!tesh Chauhan (@Mitesh_Chauhan_) — Aniket (@Citizenani06) IPL Postponed 2021 When Announced the & RCB Fans React on this News — Indian Poll League - IPL (@PollLeague)More Related News