IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन बेहद निराश, कहा- हमने हार से कोई सबक नहीं लिया
ABP News
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है. प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के चलते केन विलियमसन निराश हैं.
IPL 2021: शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हार का सिलसिला जारी रहा. सनराइजर्स को पंजाब किंग्स ने बेहद करीबी मुकाबले में पांच रन से हार दिया. टीम की हार से कप्तान केन विलियमसन बेहद निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम ने पहले हाफ से कोई सबक नहीं लिया.
विलियमसन ने हालांकि बॉलिंग और फील्डिंग यूनिट की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डर्स ने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी. हम मैच जीतने के करीब पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया. यह सत्र काफी निराशाजनक रहा. हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था.''
More Related News