
IPL 2021 शुरू होते ही फिर लौटा कोरोना, Sunrisers Hyderabad का स्टार खिलाड़ी संक्रमित
Zee News
IPL 2021 के शुरू होने के ठीक तीन बाद ही एक खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. जिसके बाद इस टूर्नामेंट के एक बार फिर से रोके जाने का खतरा भी बढ़ गया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को इस साल अप्रैल में भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नामेंट को मई में ही रोक दिया गया. इसके बाद आईपीएल को एक बार फिर से इस महीने की 19 तारीख को यूएई में शुरू किया गया. लेकिन तीन ही दिन के बाद एक बार फिर से आईपीएल में कोरोना का एक मामला सामने आ गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पहले खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. खतरे की बात ये है कि सनराइजर्स को आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भिड़ना है, लेकिन टीम में कोरोना की एंट्री से इस मैच पर ही खतरा मंडरा रहा है.