
IPL 2021: शुबमन गिल ने किया खुलासा क्यों उन्होंने बॉलिंग करना बंद कर दिया, लेकिन...
NDTV India
IPL 2021: पिछे साल केकेआर के लिए सेशन अच्छा गुजरा था और गिल ने खेले 14 मैचों में 33.84 के औसत से 440 रन बनाए थे. हालांकि, गिल के 117.96 के स्ट्राइक रेट के लिए खासी आलोचना हुयी थी, लेकिन हाल ही में गिल ने कहा कि स्ट्राइक-रेट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. केकेआर 11 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा.
भारत के उदीयमान बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने बतौर ओपनर करियर की अच्छी शुरुआत करते हुए तीन टेस्ट मैचों में 51.8 के औसत से 259 रन बनाए थे. गाबा के आखिरी टेस्ट में 91 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत की ऐतिहासिक जीत का आधार तैयार किया था, लेकिन यह दाएं हत्था बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन पूरी दुनिया यह समझ गयी कि शुबमन गिल बल्ले से क्या कर सकते हैं और कुछ दिन बाद शुरू होने जा रहा आईपीएल (Indian Premier Leauge 2021) शुबमन के लिए भरोसा और जीतने के लिए लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है.More Related News