IPL 2021: शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ से लिया बदला, मैच के बाद मिलते ही गर्दन पकड़ ली...देखें Video
NDTV India
DC VS KKR: केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल किया औऱ 41 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली, शॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जमाए. शॉ की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने केकेआर के आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया. शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया
DC VS KKR: केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल किया औऱ 41 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली, शॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जमाए. शॉ की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने केकेआर के आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया. शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शॉ ने पहले ओवर से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की, उन्होंने शिवम मावी केएक ओवर में 6 चौके जमाकर इतिहास रचा दिया. शॉ आईपीएल के इतिहास में केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ओवर में 6 चौके जमाने का कमाल किया. इससे पहले रहाणे ने साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 चौके लगाए थे. बता दें शिवम मावी शिवम मावी (Shivam Mavi) और पृथ्वी शॉ भले ही इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेले लेकिन मैदान के बाहर दोनों दोस्त ही है.More Related News