
IPL 2021: शिखर धवन ने 'वाथी कमिंग' गाने पर डांस करने के लिए अश्विन को उकसाया, तो क्रिकेटर ने किया ऐसा..देखें Video
NDTV India
IPL 2021: आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. सीएसके के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
IPL 2021: आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. सीएसके के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. अब कैपिटल्स की टीम का दूसरा मैच 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है. ऐसे में टीम के खिलाड़ी अपना खाली समय प्रैक्टिस में बिता रहे हैं. वहीं. दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर पर इस बीच एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिखर धवन साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर स्पिनर अश्विन (Ashwin) की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धवन साथी खिलाड़ी अश्विन के सामने 'वाथी कमिंग' गाने पर डांस स्टेप करके अश्विन को इसपर नाचने के लिए उकसाते हुए दिखते हैं.More Related News