IPL 2021: विराट कोहली की RCB के साथ जुड़े George Garton, गेंद के साथ बल्ले से भी दिखाते हैं कमाल
ABP News
IPL 2021: विराट कोहली की टीम ने एक और खिलाड़ी को आईपीएल 14 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए साइन किया है. जार्ज गार्टन ना सिर्फ अच्छी गेंदबाजी के लिए बल्कि बड़े शॉट खेलने के लिए भी जाने जाते हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जोरदार तैयारी में लगी है. आरसीबी ने अपनी टीम में एक और रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. आरसीबी ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया. गार्टन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में गार्टन बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गार्टन ने अब तक खेले गए 38 टी20 मैचों में 44 विकेट चटकाये हैं. गेंद के अलावा गार्टन बल्ले से भी कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं. बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है.More Related News