
IPL 2021: विराट की RCB को मात देने के लिए धोनी ने बनाया था ये मास्टर प्लान, ऐसे मारी बाजी
Zee News
IPL 2021 के दूसरे फेज के छठे मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी की सीएसके ने बाजी मार ली. इस मैच के लिए धोनी ने एक बड़ा प्लान बनाया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के छठे मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी की सीएसके ने बाजी मार ली. सीएसके ने 18.1 ओवर में आरसीबी के खिलाफ 157 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से अहम जीत दर्ज की. इस मैच को जीतने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ी रणनीति तैयार की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा है कि ओस के अनुकूल होना और गेंदबाजी की रणनीति बनाना महत्वपूर्ण रहा. चेन्नई ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को छह विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 14 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है.