
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने चौंकाने वाले अंदाज में लॉन्च की ऩई जर्सी, देखकर आप भी कहेंगे-गजब..Video
NDTV India
IPl 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के नये सत्र के लिये अपनी जर्सी का अनावरण स्टेडियम में लाइव शो के जरिये किये. आईपीएल (IPL) शुक्रवार को मुंबई में शुरू होगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की जर्सी का अनावरण हुआ
IPl 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के नये सत्र के लिये अपनी जर्सी का अनावरण स्टेडियम में लाइव शो के जरिये किये. आईपीएल (IPL) शुक्रवार को मुंबई में शुरू होगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की जर्सी का अनावरण हुआ. इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम से दुनिया भर के दर्शकों और मुंबई में बायो बबल में रह रहे रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिये किया गया. टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह शो उन सभी बातों का जश्न था जो राजस्थान के प्रशंसकों के दिल के करीब है यानी स्टेडियम, जयपुर, राजस्थानी संस्कृति और यहां का परिदृश्य. इसमें यह भी बताया गया कि रेडबुल के साथ मिलकर कैसे टीम तेजी से नये सुझावों के साथ आगे बढ रही है.More Related News