
IPL 2021: राजस्थान की जीत से रोचक हुआ प्लेऑफ की रेस, चौथे स्थान के लिए 4 टीमों के बीच 'महालड़ाई'
NDTV India
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Spuer Kings) को हराकर प्लेऑफ की रेस को रोचक कर दिया है
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Spuer Kings) को हराकर प्लेऑफ की रेस को रोचक कर दिया है. इस जीत के साथ ही राजस्थान के 10 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गया है. राजस्थान की जीत ने अब 3 और टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 10 अंक पर इस समय मुंबई, केकेआर और पंजाब किंग्स की टीम मौजूद हैं. इन चारों टीमों को 2 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में अब सभी 4 टीमों को अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा. नंबर 4 की पोजिशन को हासिल करने के लिए केकेआर, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान को अपने रन रेट को बाकी टीमों से आगे करना होगा, तभी इन टीमों में से किसी एक टीम को नंबर 4 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिल सकता है. वैसे, केकेआर इस समय नेट रन रेट के आधार पर अपने बाकी इन 3 टीमों से बेहतर है. लेकिन आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां जब तक आखिरी लीग मैच नहीं खेले जाते तबतक कुछ भी हो सकता है. वैसे, राजस्थान ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज कर बाकी टीमों को यकीनन टेंशन दे दिया है.