
IPL 2021: मैदान में फिर दिखा Ravindra Jadeja का जादू, पहले किया रनआउट, फिर उड़कर लपका कैच
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके की फील्डिंग के वक्त उनके स्टार ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज बेहतरीन फॉर्म में नजर आए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. सीएसके ने आराम से ये मैच 6 विकेट से जीता. सीएसके की फील्डिंग के वक्त उनके स्टार ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. दरअसल सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) तीसरा ओवर डालने आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में जा पहुंची. जडेजा ने फुर्ती से गेंद को उठाकर तेजी से विकेटों पर मारा. उस समय केएल राहुल (KL Rahul) क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.More Related News