IPL 2021: मैच फिक्सिंग में फंस सकता है Punjab Kings का ये खिलाड़ी, BCCI कर रहा है जांच
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. बीसीसीआई एसीयू उनके ऊपर मैच फिक्सिंग की जांच कर रहा है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 एक बार फिर से यूएई में शुरू हो चुका है. बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर हमेशा ही ये सवाल उठते रहते हैं कि इसके कई मैच फिक्स रहते हैं. बहुत बार तो कई खिलाड़ी और टीमें फिक्सिंग जांच में दोषी पाए जाने के बाद बैन तक हुई हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में भी अब मैच फिक्सिंग को लेकर एक खिलाड़ी के ऊपर जांच हो रही है. ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स टीम का है.
बीसीसीआई क्रिकेट में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है. शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी की BCCI-ACU इस वक्त यूएई में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) पर अपनी नजर रखे हुए है. इसी बीच पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है और अब बीसीसीआई उनके ऊपर मैच फिक्सिंग की जांच करने वाला है.