
IPL 2021 में RCB का सबसे बड़ा 'हथियार' बना ये यंग प्लेयर, अगले साल हर हाल में होगा रिटेन!
Zee News
आरसीबी (RCB) के यंग पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, अगले सीजन के लिए बैंगलोर फ्रेंचाइजी उनपर जरूर भरोसा करेगी.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) का सफर अब खत्म हो चुका है, क्रिकेट के सितारों से सजी ये हाई प्रोफाइल टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीतने से महरूम रह गई. इसके बावजूद इस फेंचाइजी में एक ऐसे प्लेयर का टैलेंट सामने आया हो जो फ्यूचर में न सिर्फ बैंगलोर बल्कि टीम इंडिया के लिए भी ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. Hardik Pandya Kieron Pollard Rahul Chahar
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जिन्होंने अपनी 'कातिलाना बॉलिंग' विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी (RCB) के मैच विनर साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही. DO NOT MISS: The sensational hat-trick from