
IPL 2021 में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ सदस्य अपने घर पहुंचे
ABP News
न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ब्रेंडन मैकुलम, स्टीफन फ्लेमिंग, काइल मिल्स, तेज गेंदबाज़ लौकी फर्ग्यूसन, कमेंटेटर साइमन डुल, स्कॉट स्टाइरिस और अंपायर क्रिस गफाने आज शाम छह बजे ऑकलैंड हवाई अड्डे पर लैंड हुए.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में शामिल होने के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के सभी सदस्य अपने घर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच) और स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स के कोच) न्यूजीलैंड के आखिरी सदस्य हैं जो भारत से स्वदेश पहुंचे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. दरअसल, कुछ टीमों के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई को लीग रोकने का फैसला लेना पड़ा.More Related News