IPL 2021 में शानदार खेल दिखाने के कारण इन खिलाड़ियों का लगेगा 'जैकपॉट', T20 WC में मिल सकता है मौका
NDTV India
आईपीएल (IPL 2021) के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है. हालांकि वर्ल्ड टी-20 के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, लेकिन आईसीसी ने 10 अक्टूबर तक का समय दिया है जिसके तहत टीमें अपने खिलाड़ियों को बदल सकती है.
आईपीएल (IPL 2021) के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है. हालांकि वर्ल्ड टी-20 के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, लेकिन आईसीसी ने 10 अक्टूबर तक का समय दिया है जिसके तहत टीमें अपने खिलाड़ियों को बदल सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली कुछ टीमें अपने खिलाड़ियों को बदल सकती है. दरअसल आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार परफॉ़र्मेंस किया है, जिसके कारण अब चयनकर्ता सोचने पर मजबूर हो गए हैं. अब फैन्स 10 अक्टूबर का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं जहां टीमें अपने खिलाड़ियों पर फाइल मोहर लगाएगी. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है.