![IPL 2021 में इस कारण बल्ले से नाकाम रहे शुभमन गिल, सुनील गावस्कर ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/6bb1a89521c0cb7fe97c9e855574d90d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021 में इस कारण बल्ले से नाकाम रहे शुभमन गिल, सुनील गावस्कर ने बताई वजह
ABP News
शुभमन ने आईपीएल के पिछले सीजन के 14 मैचों में 440 रन बनाए थे लेकिन वह कोरोना से बाधित इस सीजन के सात मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके थे.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर अधिक उम्मीदों का दबाव भारी पड़ रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन आईपीएल 2021 के सीजन में अपना प्रभाव दिखाने में नाकाम रहे थे. हालांकि आईपीएल के इस सीजन को कोरोना के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया है. इस आईपीएल सीजन 2021 में गिल ने 7 मैचों में 132 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रहा. इस सीजन केकेआर की टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. कोलकाता की टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आई. शुभमन ने आईपीएल के पिछले सीजन के 14 मैचों में 440 रन बनाए थे लेकिन वह कोरोना से बाधित इस सीजन के सात मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि यह टूर्नामेंट बीच में ही स्थगित किया गया था.More Related News