IPL 2021: मुंबई को मिली हार में जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ IPL का शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड
NDTV India
IPL 2021: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भले ही विश्व क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं और अपनी गेंदबाजी से कई कारनामें करते रहते हैं. लेकिन आईपीएल 2021 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
IPL 2021: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भले ही विश्व क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं और अपनी गेंदबाजी से कई कारनामें करते रहते हैं. लेकिन आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ 19वें ओवर में 2 गेंद नो बॉल फेंकी जिसने मैच में सारा अंतर पैदा कर दिया. आखिर में दिल्ली ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.तो वहींं बुमराह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अबतक बुमराह ने आईपीएल (IPL) में कुल 25 गेंद नो बॉल करी है. ऐसा क उन्होंने श्रीसंत को भी पीछे छोड़ दिया है. श्रीसंत ने आईपीएल में 23 गेंद नो बॉल फेंकी थी. इसके अलावा अमित मिश्रा के नाम 21 गेंद नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. इशांत शर्मा ने भी आईपीएल में 21 गेंद नो बॉल फेंकी है. वहीं, उमेश यादव ने आईपीएल में 19 नो बॉल फेंकी है.More Related News