
IPL 2021: मानो देवदत्त पिच पर देवदूत बन गए, कोहली भी लगे कमतर
BBC
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत से जुड़ी आठ दिलचस्प कहानियाँ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की धमाकेदार जीत को चाहे जो कहें. 'दस का दम' कहें या आरसीबी की तरह 'परफ़ेक्ट 10' का नाम दें. या फिर मैन ऑफ़ द मैच देवदत्त पडिक्कल के स्कोर का ज़िक्र करते हुए '101 फ़ीसदी खरा' बताएं. लेकिन ये तय है कि बहुत दिनों के बाद आईपीएल के एक मैच में 'फ्रेम करने' लायक बेशुमार तस्वीरें दिखीं. हमेशा याद रह जाने वाले लम्हे मिले और ऐसे हर लम्हे से प्रेरित करने वाली कोई कहानी झांकती नज़र आई. ये उन लोगों को प्रेरित कर सकती है जो दुनिया भर को डरा रही महामारी कोविड-19 से जूझ रहे हैं.More Related News