![IPL 2021: 'बॉस' सौरव ने किया आईपीएल के आयोजन का इन तर्कों से बचाव, बोले कोई गलती नहीं की](https://c.ndtvimg.com/2021-05/5t918sk8_sourav-ganguly-instagram_625x300_06_May_21.jpg)
IPL 2021: 'बॉस' सौरव ने किया आईपीएल के आयोजन का इन तर्कों से बचाव, बोले कोई गलती नहीं की
NDTV India
IPL 2021: गांगुली ने कहा कि पिछले तीन हफ्तें के दौरान संक्रमित मामलों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. हमने यूएई को लेकर चर्चा की थी, लेकिन फिर इसे भारत में ही कराने का फैसला लिया गया. तब से आठ टीमों के बायो-बबल में प्रवेश के बाद से दस से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के बॉस सौरव गांगुली ने कोरोनाकाल के दौर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आयोजन का बचाव करते हुए कहा कि यह गलती नहीं थी. पूर्व कप्तान बोले कि आईपीएल को तभी टाला गया, जब संक्रमित मामले हद से बाहर हो चले थे. सोमवार और मंगलवार को कुछ खिलाड़ियों और स्टॉफ के सदस्यों के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अगले आदेश तक टालने का फैसला किया था. एक अखबार से बातचीत में सौरव ने कहा कि जब हमने आईपीएल के आयोजना का फैसला किया था, तो संक्रमण के आंकड़े वर्तमान के नजदीक भी नहीं थे. हमने इंग्लैंड का एक सफल दौरा भी किया. मार्च के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में अहमदाबाद में कुछ दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी गयी थी. बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी बीसीसआई यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रहा था, लेकिन फिर आईपीएल को भारत में ही कराने का फैसला किया गया क्योंकि कोविड के मामले न के बराबर हो चले थे.More Related News