IPL 2021: बैंगलोर और पंजाब के मैच में विवादों में आया DRS का ये फैसला, Twitter पर थर्ड अंपायर को हटाने की उठी मांग
ABP News
RCB vs PBKS: बैंगलोर की पारी के दौरान पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने DRS लेने का फैसला किया था. अल्ट्रा एज में साफ साफ स्पाइक नजर आने के बावजूद थर्ड अंपायर ने पडिकल को नॉट आउट करार दिया था.
RCB vs PBKS: आईपीएल 2021 में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से मात दी. इस मैच में थर्ड अंपायर की एक डीआरएस (DRS) कॉल पर विवाद खड़ा हो गया है. बैंगलोर की पारी के दौरान रवि बिश्नोई की गेंद पर ओपनर देवदत पडिकल को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. जिसके बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने DRS लेने का फैसला किया था. अल्ट्रा एज (UltraEdge) में साफ साफ स्पाइक (spike) नजर आने के बावजूद थर्ड अंपायर ने पडिकल को नॉट आउट करार दिया था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने थर्ड अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. यहां तक कि इस फैसले के बाद थर्ड अंपायर को बाहर करने की भी बात कही जा रही है.
बैंगलोर की पारी के आठवें ओवर के दौरान देवदत्त पडिकल ने पंजाब के रवि बिश्नोई के खिलाफ रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास किया. हालांकि वो इसमें विफल रहे और गेंद विकेटकीपर और कप्तान केएल राहुल के ग्लवस में समा गई. इसके बाद बिश्नोई और राहुल दोनों ही ने कैच आउट की जोरदार अपील की जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने खारिज कर दिया. इसके बाद राहुल ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए DRS लेने का फैसला किया.